डीआईजी, जिलाधिकारी, एसएसपी द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतों को सुनकर समाधान कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं एसएसपी राजेश एस द्वारा संयुक्त रूप से तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहभागिता की गई तथा आने वाले व्यक्तियों की शिकायतों को सम्यक् रूप से सुनकर उनका गुणवत्तापरक समाधान कराये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त तहसील सदर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विभागवार समीक्षा कर शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराने, निजी/सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा से सम्बन्धित प्रकरणों में नियमतः आवश्यक कार्यवाही करने एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए।