डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार और एटा सदर विधायक विपिन वर्मा/डैविड ने पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला का किया उद्घाटन

एटा/उत्तर प्रदेश;(हर्ष द्विवेदी)–एटा में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन निकाली गई यूपी -112 वाहनों की तिरंगा यात्रा,एटा साँसद राजवीर सिंह/राजू भैया ने हरी झंडी दिखाकर किया पुलिस लाइन से रवाना,डीआईजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार और एटा सदर विधायक विपिन वर्मा/डैविड ने पुलिस लाइन में स्थित व्यायामशाला का किया उद्घाटन,डांस एकेडमी व स्कूली एवं पुलिस परिवार के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आजादी का अमृत महोत्सव का किया समापन,स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को “आजादी का अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है,पुलिस लाइन एटा में यूपी 112 वाहनों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसको सांसद श्री राजवीर सिंह “राजू भैया” ने हरी झंडी दिखाकर पुलिस लाइन से किया रवाना।