जर्जर कृपालपुर मार्ग पर चलना हुआ दुश्वार

आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के लिए जाता है सीधा शॉट कट रास्ता
परेशान ग्रामिणो ने की केबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से निर्माण की मांग
किशनी/मैनपुरी:(दिलनवाज)–बरसात के बाद तहसील क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों का हाल वेहाल हो गया है,जर्जर मार्गो पर गहरे गड्ढे लोंगो को आवागमन में परेशानी पैदा कर रहे है स्कूल जाने बाले बच्चे सर्वाधिक परेशान होते है,ग्रामीणों ने कई बार जर्जर मार्ग के बारे में अवगत कराया पर कोई नतीजा नही निकला,अब ग्रामीणों ने जिले के कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह से जर्जर मार्ग पर निर्माण कराए जाने की मांग की है,नगर के थाने से एक मार्ग समान के लिए जताया है।
इसी मार्ग पर ग्राम हरचंद्रपुर पड़ता है गांव के बीच से एक मार्ग कृपालपुर के लिए जाता है यही मार्ग शॉट कट के लिए नेगवा तक जाता है यबम ग्राम मकरंदपुर,शायपुर,सुंदरपुर,हरनागरपुर, लालगंडी बेरिहार,आदि के लिए भी जाता है मार्ग पर रात दिन आवागमन बना रहता है मार्ग पर पिछले कई बर्षो तक जगह जगह गहरे गड्ढे है,जिनमे गिरकर दोपहिया सबार ब साइकिल सवार आये दिन गिरकर चोटिल हो जाते है इन्ही ग्रामों से कुछ बच्चे स्कूल पैदल जाते है उनको भारी मुसीबत आवागमन में होती है,ग्रामिणो ने बताया कि पूर्व की सपा सरकार में इस मार्ग को डामरीकरण किया गया था पर अब कोई ध्यान नही दे रहा है।
ग्रामीण राजेन्द्र तोमर,राजू चौहान,अजय चौहान,राममोहन चौहान,मनुआ चौहान,रामू चौहान,अशोक दुबे,बंटू दुबे,अमित चौहान,विक्रम चौहान,आशीष चौहान,कौशलेंद्र चौहान,आलोक चौहान,रवि चौहान,मधुवन चौहान, मुन्नू चौहान आदि ने कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह से मार्ग पर निर्माण कराने की मांग की है,
फ़ोटो किशनी में बरसात के बाद जर्जर पड़ा कृपालपुर मार्ग दे रहा हादसों को निमंत्रण