March 15, 2025

कुम्हरिया के पास इमरजेंसी में जा रही डायल 112 की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,एक सिपाही हुआ घायल

 कुम्हरिया के पास इमरजेंसी में जा रही डायल 112 की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी,एक सिपाही हुआ घायल

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुनील जैन)– आपको बता दें इमरजेंसी केस के लिए जा रही डायल 112 की गाड़ी नंबर up 12 DG 0376 कुम्हरिया के पास चल रही सड़क निर्माण मैं सड़क पर गिट्टी डले होने के कारण गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं कार में सवार सिपाही अपनी जान बचाकर भागे अभी हालाकि स्पष्ट नहीं हो सका की घटना कैसे घटित हुई है मौके पर पहुंची पुलिस आज 1 बजे क्रेन की मदद से गाड़ी उठा कर अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है एवं घायल सिपाही को डायल 108 की मदद से उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in