March 15, 2025

बदायूँ में होम गार्ड व कारागार तथा चुनाव प्रभारी धर्मवीर प्रजापति ने नगर में घूम कर सरकार द्वारा कराये गये कार्यो के वारे में समझाया

 बदायूँ में होम गार्ड व कारागार तथा चुनाव प्रभारी धर्मवीर प्रजापति ने नगर में घूम कर सरकार द्वारा कराये गये कार्यो के वारे में समझाया

बदायूं/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता विजय गौतम)- बदायूँ में होम गार्ड व कारागार तथा चुनाव प्रभारी धर्मवीर प्रजापति ने नगर में घूम कर सरकार द्वारा कराये गये कार्यो के वारे में समझाया धर्मवीर प्रजापति बदायूं के लालपुर पर योगी जी और योगी जी द्वारा 5 साल में किए गए विकास कार्यों को जनता के बीच में प्रचार किया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री रजनी मिश्रा . पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय . जिला प्रवक्ता शैलेंद्र मोहन शर्मा जीतू साहू .मनोज बच्चन . विश्वजीत गुप्ता अंकित मौर्य श्याम साहू आदि लोगों ने शहर में जीतोड़ महनत करके लोगों से विस्तार पूर्वक समझा कर लोगों के दिल विश्वास दिला रहे है ।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in