September 19, 2025
Breaking

विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने निर्माणाधीन स्थायी गौ-संरक्षण केन्द्र मसवासी, अस्थायी गौशाला मसवासी एवं पीपली नायक में पेयजल पाइप लाइन परियोजना एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

 विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने निर्माणाधीन स्थायी गौ-संरक्षण केन्द्र मसवासी, अस्थायी गौशाला मसवासी एवं पीपली नायक में पेयजल पाइप लाइन परियोजना एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

रामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता अफाक अहमद खान)– विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने निर्माणाधीन स्थायी गौ-संरक्षण केन्द्र मसवासी, अस्थायी गौशाला मसवासी एवं पीपली नायक में पेयजल पाइप लाइन परियोजना एवं आंगनवाड़ी केन्द्र में कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया।


निर्माणाधीन स्थायी गौ संरक्षण केन्द्र मसवासी में गौशाला का निर्माण नगर पंचायत मसवासी द्वारा कराया जा रहा है। इस गौशाला की प्रस्तावित क्षमता 500 गौवंश संरक्षण की है। कार्य की प्राक्कलन लागत 163.00 लाख रूपए है जो धनराशि नगर पंचायत को माह अक्टूबर, 2022 में प्राप्त हो गयी है परन्तु मौके पर कार्य की प्रगति अत्यन्त धीमी मिली। अभी तक गौ-शाला शैड हेतु पिलर्स बनाये गये हैं तथा आंशिक चाहरदीवारी बनायी जा रही है।


मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मसवासी को निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर कार्य कराते हुए 15 फरवरी 2023 तक 200 गौवंश का संरक्षण इस गौशाला में कराना सुनिश्चित करें। मसवासी नगर क्षेत्र में बनायी गयी अस्थायी गौ-शाला में 51 गौ-वंश संरक्षित किए गए हैं। मौके पर अलाव की व्यवस्था, झूल, हरा चारा, भूसा, गुड, बिजली, पानी आदि की उपलब्धता भी बेहतर पायी गयी। गोबर का रख-रखाव ठीक नहीं पाया गया जिसका विधिवत प्रबंधन कराने के निर्देश दिए। नगर पंचायत की 5 एकड भूमि पर हारा चारा उगाया गया है। पास ही नहर विभाग की 2 एकड़ भूमि पर नेपियन ग्रास लगाने के निर्देश दिए। गौ-शाला में साप्ताहिक फॉगिंग कराने हेतु भी निर्देशित किया।


इसके बाद जल जीवन मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पीपलीनायक में निर्माणाधीन पेयजल पाईप लाईन परियोजना का निरीक्षण किया। मौके पर अधिशासी अभियन्ता, जल निगम-ग्रामीण एवं कार्यदायी संस्था ओ.एम.आई. एल. के प्रतिनिधि उपस्थित मिले। डीपीआर के अनुसार परियोजना की लागत 438.00 लाख रूपए है तथा 1150 एमएसटीसी किये जाने हैं। मौके पर चाहरदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है तथा नलकूप हेतु कक्ष आदि का कार्य निर्माधाधीन पाया गया। ग्राम की कुछ गलियों में पाईप लाईन बिछाकर घरों पर कनेक्शन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है।


अधिशासी अभियन्ता एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कार्य को त्वरित गति से गुणवत्तापरक करायें तथा गांव की गलियों में पाईप लाईन बिछाने के बाद मार्ग को विधिवत रीस्टेट किया जाय ताकि ग्रामवासियों को आवागमन में असुविधा न होने पाये। पीपलीनायक में ऑगनबाडी केन्द्र की भौतिक स्थिति की सराहना की।

केंद्र की वॉल पेंटिंग करायी गयी हैं और ऑगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित पायी मिली। उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को वाल्सत्य ऐप की जानकारी सभी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in