विकास खंड अधिकारी हल्दौर वह पशु चिकित्सक अधिकारी बिजनौर वह पशु चिकित्सक हल्दौर अपनी जिम्मेदारी ना समझते हुए कर रहे हैं मनमानी

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(वकील मालिक)–बिजनौर क्षेत्र हल्दौर के अधिकारी हुए बेखौफ सरकार को लगा रहे हैं चुना विकास खंड अधिकारी हल्दौर वह पशु चिकित्सक अधिकारी बिजनौर वह पशु चिकित्सक हल्दौर अपनी जिम्मेदारी ना समझते हुए कर रहे हैं मनमानी ग्रामीणों के बार-बार फोन करने पर भी पशु चिकित्सक हल्दौर ने कोई आवारा पशु का इलाज नहीं किया आवारा पशु तड़पता रहा किसी भी पशु चिकित्सक ग्रामीणों की बार-बार शिकायत करने पर भी पशु चिकित्सक ने नहीं किया बीमार पशुओं का इलाज ग्रामीणों में फेला आक्रोश।
आपको बता दें बिजनौर क्षेत्र के विकास खंड हल्दौर के गांव लाडपुर में एक आवारा गो बछड़ा जो लगभग ढाई 3 वर्ष का है उसके कान में कीड़े पड़े हुए हैं और वह तड़पता हुआ लाडल पुर गांव में पहुंचा वहां पर ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक को फोन किया तो पशु चिकित्सक विपिन राठी जी का फोन स्विच ऑफ आया श्री ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी हलदौर को फोन किया खंड विकास अधिकारी हलदौर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह उसको वहां से उठाकर अस्पताल मंगवा रहे हैं परंतु उस पर किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया फिर बाद में ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक अधिकारी बिजनौरवीरेंद्र सिंह को को फोन कर सारी समस्या बताई परंतु पशु चिकित्सा अधिकारी बिजनौर ने ग्रामीणों को फोन पर कहा कि आप उसको अपने घर रख लो कल उसका ऑपरेशन कर दिया जाएगा किसी भी अधिकारी ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कोई कदम नहीं उठाया और वह गांव में छोटा गौवंश तड़पता रहा स्वास्थ्य अधिकारी गोवंश को नहीं दे सके उपचार
ग्रामीणों को अधिकारियों की ओर से मिला सिर्फ आश्वासन।