जिला अधिकारी के आदेशों की उड़ रही धज्जियां मना करने के बावजूद भी हो रही बिक्री

शमशाबाद/फर्रुखाबाद:(विशाल शर्मा)–कस्बा शमशाबाद जिला अधिकारी फर्रुखाबाद के आदेशों को दरकिनार कर खनन अधिकारी फर्रुखाबाद की छत्रछाया में ठेकेदार कर रहा है बालू का विक्रय उधर जिलाधिकारी फर्रुखाबाद ने भंडारण की शिकायत पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने तक विक्रय की प्रक्रिया पर प्रतिबंध के आदेश दिए थे जानकारी के अनुसार ढाई घाट शमशाबाद की गंगा नदी पर एक ठेकेदार द्वारा बालू खनन का ठेका लिया गया था बरसात का मौसम है ऐसे में गंगा में बाढ़ आने की आशंकाओं के मद्देनजर ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा ग्राम गुटेटी दक्षिण में बालू का भंडारण कराया गया था लेकिन जांच जिला अधिकारी फर्रुखाबाद के आदेशानुसार उप जिलाधिकारी कायमगंज के नेतृत्व में खनन अधिकारी तथा लेखपाल कानूनगो कायमगंज द्वारा की गई जांच पड़ताल में रिपोर्ट अलग-अलग पाए जाने पर जिलाधिकारी फरुखाबाद ने स्वयं मौके पर जाकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए उपजिलाधिकारी कयमगंज को जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने तक बालू के विक्रय पर रोक लगाए जाने के आदेश दिए थे इस कार्य के लिए खनन अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है खनन अधिकारी की लापरवाही के चलते ठेकेदार जिलाधिकारी फर्रुखाबाद के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध विक्रय की प्रक्रिया को अंजाम देकर चौकस कमाई कोअंजाम दे रहा है जबकि जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के स्पष्ट आदेश थे जब तक जांच प्रक्रिया पूरी ना हो तब तक बालू का विक्रय नहीं किया जाएगा जिला अधिकारी फर्रुखाबाद उप जिलाधिकारी को 2 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए थे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है 24 जुलाई को ठेकेदार द्वारा बालू का बिक्रय किया गया जो जिला अधिकारी फर्रुखाबाद के आदेशों की अवहेलना है सूत्र के मुताबिक ठेकेदार द्वारा बालू का खनन कर भंडारण किये जाने का भी एक मानक है लेकिन यहां तो ठेकेदार द्वारा मानकों को ताक पर रखकर अमानक तरीके से ऊंचे ऊंचे पहाड़ जैसे टीले लगाए गए थे नियमों को ताक पर रखते हुए अमानक भंडारण किए जाने को लेकर जिलाधिकारी फरुखाबाद ने नाराजगी जताते हुए जांच प्रक्रिया में जहां गड्ढे थे बहा समतल करा कर माप कराने तथा 2 दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के आदेश दिए थे साथ ही यह भी अदेश दिए थे जब तक जांच रिपोर्ट उपलब्ध न करा दी जाए तब तक विक्रय की प्रक्रिया ठप रहेगी अर्थात बालू का विक्रय नहीं किया जा सकेगा लेकिन ठेकेदार खनन अधिकारी की छत्रछाया में जिलाधिकारी फर्रूखाबाद के आदेशों को ताक पर रखकर बिक्रय की परिक्रिया को अंजाम देकर चौकस कमाई कर रहा है जो यहां क्षेत्र में आम लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ है।