उप नगर आयुक्त ने स्वच्छता रैली का हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)– नगर निगम कार्यालय के प्रांगण से स्वच्छता अभियान की वाहन रैली का शुभारंभ अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अभियान का संदेश दिया गया इस अभियान के मौके पर अपर नगर आयुक्त मोहम्मद कमर साहब ने बताया कि स्वच्छता का संदेश शहर को स्वच्छ रखना है स्वच्छता ही हमारे जीवन को स्वस्थ रखती है हमारे आसपास का वातावरण सुंदर और स्वस्थ होने के कारण हमारा जीवन भी सुंदर होता हम सभी को अपने शहर को स्वच्छ रखना चाहिए और इसके लिए हम सभी ने वाहन रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया है जिससे शहर स्वच्छ व सुंदर रहे इस मौके पर जोनल ऑफिसर रवि निरंजन सर्किल इंस्पेक्टर प्रदीप अग्निहोत्री अभिलाष रायकवार संजय चंद्रा अनूप साहू जितेंद्र निरंजन सहित अन्य लोग स्वच्छता अभियान में शामिल रहे।