डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तीर्थ नगरी सोरों ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का किया जोरदार स्वागत

कासगंज/उत्तर प्रदेश/संवाददाता जुम्मन कुरैशी:– डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे तीर्थ नगरी सोरों ,भाजपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का किया जोरदार स्वागत , विशाल फूल माला पहनाकर डिप्टी सीएम का किया स्वागत , डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा बसपा कांग्रेस पर बोला हमला , सपा की साइकिल 2019 में पंचर हो गई थी , 2022 तक सपा ने पंचर साइकिल चलाई थी , अब 2023 में लोग सपा की साइकिल के ट्यूब टायर खोलना चाहते है,सपा में दम हो तो बचा ले , समाजवादी पार्टी समाप्त पार्टी हो गई है- डिप्टी सीएम भाजपा प्रत्यासी को जिताकर भेजोगे तो यहां विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी ।
कर्नाटक के चुनाव में खिल रहा है कमल – डिप्टी सीएम,
जितना विकास अयोध्या , काशी , मथुरा में हुआ है उतना ही विकास भगवान बाराह की धरती सोरों शूकर क्षेत्र में भी किया जाएगा।
कासगंज जनपद की तीर्थ नगरी सोरों के पर्यटन स्थल परिसर में की गई जनसभा।