March 15, 2025

डीईओ ने वेयर हाउस पहुॅच ईवीएम की एफएलसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

 डीईओ ने वेयर हाउस पहुॅच ईवीएम की एफएलसी का किया आकस्मिक निरीक्षण

ईवीएम द्वारा किया जाएगा नगर निगम का चुनाव

निर्वाचन के लिये 2110 कन्ट्रोल यूनिट एवं 4405 बैलेट यूनिट की एफएलसी जारी

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)–(सू0वि0) निर्वाचन प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण पक्ष है ईवीएम जोकि पूर्ण रूप से तकनीक से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इनके तकनीकी पक्षों को समझने में हुई जरा सी लापरवाही सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लगा सकती है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन के लिए तकनीकी पक्ष को मजबूत करने के लिए हर सम्भव कदम उठाए गये हैं। अब आपकी और हमारी जिम्मेदारी है कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए हम पूरी तैयारी के साथ निर्वाचन के इस महासमर में उतरें।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने शुक्रवार को कलैक्ट्रेट स्थित वेयर हाउस में निकाय चुनाव के सम्बन्ध में चल रही ईवीएम की फर्स्ट लेबिल चेकिंग (एफएलसी) के औचक निरीक्षण के दौरान दिये। विदित है कि निकाय चुनावों में नगर निगम का चुनाव ईवीएम द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने भेल के इंजीनियर व विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सावधानीपूर्वक ईवीएम के सभी तकनीकी पक्षों को समझकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में एफएलसी का कार्य शीघ्रतापूर्वक सम्पन्न किया जाय। 

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि नगर निगम निर्वाचन के लिये 2110 कन्ट्रोल यूनिट एवं 4405 बैलेट यूनिट की एफएलसी के दौरान सीसीटीवी निरन्तर सक्रिय है। यहाँ हो रहे समस्त क्रियाकलापों को रिकॉर्ड किया जा रहा है और आवश्यकतानुसार निर्वाचन आयोग को लाइव भी दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही एफएलसी का कार्य पूरा होने की संभावना है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in