जनपद में ठंड व हवाओं के साथ छाया घना कोहरा

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–-जनपद में ठंड व हवाओं के साथ छाया घना कोहरा,
दिसंबर माह की ठंड से जनपद में पहली बार छाया घना कोहरा,
रात से ही छाया हुआ है घना कोहरा,
घना कोहरा छाने से वाहनों की थमी रफ्तार,
कोहरे की वजह से लोगों को सर्दी और ठिठुरन करना पड़ रहा है सामना,
कोहरे से विजिबिलिटी हुई कम,
पूरे कासगंज जनपद में छाया हुआ है घना कोहरा।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी कासगंज।