September 19, 2025
Breaking

सब्जी की तरह बिक रही कच्ची शराब को लेकर नगर के लोगो का प्रदर्शन

 सब्जी की तरह बिक रही कच्ची शराब को लेकर नगर के लोगो का प्रदर्शन

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– के मऊरानीपुर में बनी मछली मंडी में सब्जी की तरह खुलेआम अवेध कच्ची शराब बेची जा रही है। जिसके चलते लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिसके चलते आज नगर के लोगो ने मंडी में बिक रही कच्ची शराब का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन से अवेध शराब के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीगंज में नदी किनारे मछली मंडी में बेखौफ तरीके से सब्जी की तरह अवेध कच्ची शराब बेची जा रही हे। जिसके लिए आज नगर के दर्जनों लोगो ने मछली मंडी पहुंचकर, खुलेआम बेची जा रही कच्ची शराब का विरोध किया। लोगो ने बताया की अवेध कच्ची शराब पीकर लोग आपस में झगड़ते है। राह से निकलने वाली महिलाओं के सामने शराबी अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं। और कई बार तो आपस मे ही मारपीट कर लेते है। जिसकी शिकायत कई बार लोगो ने पुलिस प्रशाशन से की। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसकी वजह से आज लोगो का सब्र का बांध टूट गया। और लोगो ने मछली मंडी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और प्रदर्शन किया। वही कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in