खराब राशन को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पर ग्रामीण महिलाओ का प्रदर्शन

गोरखपुर/उत्तर प्रदेश:(ब्यूरो रिपोर्ट)– पाली विकासखंड के ग्राम मलउर उर्फ मुस्तफाबाद में मंगलवार को खराब राशन वितरण किए जाने को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र पर गांव की महिलाओं ने प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से जांच करने की गुहार लगाई।
गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए विभाग द्वारा समय-समय पर राशन के साथ रिफाइंड तेल व दाल का पैकेट वितरण किया जाता है। मंगलवार को बांटे जा रहे रिफाइंड तेल व दाल पूरी खराब थे, जिस पर नाराज गांव की महिलाएं- अनीता सिंह, शहनाज खातून, कंचन यादव, सुमन, पार्वती, राधिका देवी, पूजा सुशीला रेनू आदि ने उर्मिला सिंह के नेतृत्व में आपत्ति दर्ज कराई और आंगनवाड़ी केंद्र पर जमकर नारेबाजी के साथ प्रर्दशन भी किया । महिलाओं के आक्रोश को देखते हुए राशन वितरण कार्य ठप कर दिया गया।
जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सरकार की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही हैं । ग्रामीणो का कहना है कि- या तो राशन वितरित ही नहीं किये जाते या वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते।
भारी दबाव में यदि कभी कभार वितरण भी होता है, तो सड़े- गले दाल के पैकेट व राशन दिए जाते हैं । इसका नमूना सभी के सामने हैं।
उक्त-संदर्भ में उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार राय ने कहा कि- मामला संज्ञान में आया है,खराब राशन व रिफाइंड तेल की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी।