March 15, 2025

अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए पशुपालकों का प्रदर्शन

 अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए पशुपालकों का प्रदर्शन

प्रयागराज/उत्तर प्रदेश:( एस एम आमिर)–प्रयागराज में आवारा पशुओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नगर निगम की टीम ने कुछ पशुओं को उठाकर कांजी हाउस में बंद कर दिया जिसको छुड़ाने पहुंचे पशुपालकों ने जुर्माना लेकर ना छोड़ने पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया । इस दौरान एक पशुपालक ने स्वयं पर पेट्रोल डालने का प्रयास किया जिसको वहां मौजूद अन्य लोगों ने पकड़ा और उससे पेट्रोल की बोतल छीन लिया । पशुपलकों का कहना है कि नगर निगम कर्मियों ने उनकी भैंसों को जो कि उनके दरवाजे पर खूंटे में बंधी हुई थी जबरन खोलकर रात में कांजी हाउस में बंद कर दिया और जब पशुपालक जुर्माना भरकर छुड़ाने पहुंचे तो उनको फरमान सुना दिया गया कि उनके पशु नगर निगम द्वारा नीलाम किए जाएंगे । जबकि इस संबंध में उनको ना तो कोई नोटिस दी गई ना ही किसी प्रकार की कोई सूचना दी गई । कांजी हाउस पहुंचने पर अचानक से उनको नीलामी की बात बता दी गई प्रदर्शन कर रहे पशुपालकों को समाजवादी पार्टी का भी समर्थन मिला पशुपालकों का कहना है कि जब तक उनके जानवर नहीं छोड़े जाएंगे तब तक वह लोग कांजी हाउस के सामने बैठकर अपना विरोध जताते रहेंगे ।

Bureau