लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गददी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर खराब हुई सड़कों के मरम्मत की की मांग

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(गुलाम नबी कुरैशी)–लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बाढ़ के पानी से खराब हुए स्टेट हाइवे व अन्य मार्गों की मरम्मत कराकर शीघ्र गड्ढा मुक्त किए जाने की मांग की है। लोकतंत्र सेनानी चौधरी असद अहमद गद्दी ने ट्विटर पर लिखा है कि विगत दिनों आई भीषण बाढ़ से उतरौला तहसील क्षेत्र का राज मार्ग सहित विभिन्न सड़कों की हालत अत्यंत खराब हो चुकी है। उतरौला से अयोध्या को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे 9 का विगत दो वर्ष पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से मरम्मत कार्य हुआ था। जो कि इस समय बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो गया है। जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। यही हाल उतरौला से डुमरियागंज, उतरौला से तुलसीपुर, मधपुर, सादुल्लाह नगर, वाया गैंड़ास बुजुर्ग मार्ग, रेहरा बाजार से सादुल्लाह नगर की सड़क का भी है । लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने कहा कि उतरौला से रसूलाबाद तक स्टेट हाईवे 26 के मरम्मत हेतु नवम्बर 2021 में स्वीकृत हुए करोड़ों रूपए से लोक निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कार्य कराया गया था। जो कि मात्र 8 माह में ही क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे आम जनमानस दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। बाढ़ के पानी के कारण उतरौला तहसील क्षेत्र की खराब हुई सड़कों के मरम्मत हेतु पुनः धन आवंटित करने की मांग की है।