मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को लागू करने की मांग
फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:(बबलू सिंह)-फतेहपुर जिले में रोजगार सेवक व मनरेगा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन भेजते हुए मांग किया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाएं लागू की जाय।
मांग करते हुए कहा कि ग्राम रोजसेवकों को मूल ग्राम पंचायतों के अलावा खाली पड़ी पंचायतों की जिम्मेदारी दी आवंटित की जाय। मृत्यु होने पर आश्रितों को नौकरी में रखा जाय। राज्य, केन्द्रीय वित्त अन्य निधियों से मजदूरों का भुगतान किया जाय। रोजगार सेवकों से सम्बंधित दस सूत्रीय मांगें शीघ्र लागू करने की आवाज बुलंद की गयी।