August 13, 2025

शिक्षक सेवा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ha स्वागत किया

 शिक्षक सेवा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ha स्वागत किया

मैनपुरी/उत्तर प्रदेश:(दिलनवाज)– आरक्षित शिक्षक सेवा एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल,रामप्रकाश मौर्या के नेतृत्व में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सुश्री दीपिका गुप्ता, पीईएस से औपचारिक भेंट की सर्वप्रथम महिला पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया । तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संयुक्त रुप से प्रतीक चिन्ह भेंट कर, सम्मान और स्वागत किया ।

साथ रामप्रकाश मौर्या(जिलाध्यक्ष) ने कहा आपके द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के उपायों एवं आपके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों में आरक्षित शिक्षक एसोसिएशन पूरा सहयोग करने के लिए वचनबद्ध है। साथ ही सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम लोगों ने अपने-अपने विद्यालयों को अच्छा करने का प्रयास कर रहे हैं । और आप को आमंत्रित करते हैं कि हम लोगों के विद्यालय का निरीक्षण अवश्य करने का कष्ट करे।यदि कहीं सुधार की आवश्यकता है, तो हम लोग तन मन धन से अपने-अपने विद्यालयों को बेहतर बनाने में पूरा प्रयास करेंगे ।

इस औपचारिक भेंट और सम्मान स्वागत की बेला में श्रीमती सितारा राजपूत, राम प्रकाश मौर्या, महेंद्र प्रताप सिंह, महेश सिंह राणा, प्रेमचंद पूनम दिवाकर, रूपाली सिंह, पूजा वर्मा, उमेश पीटीआई, राजवीर संखवार, मनोज सत्यार्थी,मनोरमा, ब्रजकिशोर, रमेश चंद, राजू सिंह, राघवेंद्र सिंह, नौरंगीलाल,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। तथा स्वागत कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रूपाली ने किया!

Bureau