निष्पक्ष मतगणना को मंडल आयुक्त से मिला “आप” प्रत्यशियों का डेलिगेशन

प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला सहित रामपुर के दस “आप” के अध्यक्ष प्रत्यशियों ने सौंपा मेमोरेंडम
रामपुर/उत्तर प्रदेश/संवाददाता आफाक अहमद खान:–आज रामपुर आम आदमी पार्टी के एक डेलिगेशन ने मुरादाबाद पहुंचकर मंडल आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह से मुलाकात की। डेलिगेशन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फ़ैसल लाला सहित रामपुर जनपद की अलग अलग नगर पालिका/नगर पंचायत से पार्टी के दस अध्यक्ष पद के प्रत्यशियों ने मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद रामपुर की अलग अलग नगर पालिका/नगर पंचायत से हम सभी आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सबसे पहले आपको बधाई देते हैं कि बीती 4 मई को आपके निर्देशन में स्थानीय नगर निकाय के चुनाव में निष्पक्ष मतदान हुआ और मतदाताओं ने बिना किसी भय के निडर होकर मतदान किया अब हम समस्त आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आपसे न सिर्फ़ यह माँग करते हैं बल्कि पूरी अपेक्षा करते हैं कि जिस तरह आपकी देखरेख में रामपुर प्रशासन ने निष्पक्ष मतदान कराया उसी तरह 13 मई को होने वाली मतगणना भी बिल्कुल निष्पक्ष होगी। “आप” नेताओं ने कहा हमे उम्मीद है कि आपकी निगरानी में निष्पक्ष मतगणना सम्पन्न होगी और लोकतंत्र में जनता को वोट के ज़रिए दिए गए मताधिकार का इस्तेमाल करके अपने नुमाइंदों को चुनने की आज़ादी के इस महापर्व को हम सब मिलकर मनाएंगे।
मंडल आयुक्त एवं वरिष्ठ IAS अधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि मतगणना पूरी तरह निष्पक्ष होगी किसी तरह की धांधली या गड़बड़ी करने वाले किसी भी व्यक्ति या कर्मचारी को बख्शा नही जाएगा।
ज्ञापन पर फ़ैसल लाला, मामून शाह खान, अंसार अहमद, मुसर्रत पप्पू खान, हाजी तौसीफ़ अंसारी, रजनीश शर्मा, मौहम्मद अहमद मुल्ला, नदीम अहमद एडवोकेट, सईद अहमद, मेहर अली, राजीव गुप्ता सहित आसिफ़ मियां के हस्ताक्षर हैं।