प्रगति रथ संस्था द्वारा दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन।

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–प्रत्येक वर्ष की भांति आज दिनांक 19/11/2022 को महारानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर प्रगति रथ संस्था द्वारा महारानी साहब को श्रद्धांजलि देने हेतु दीपांजलि कार्यक्रम का आयोजन थाना प्रेम नगर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में नगरा क्षेत्र वासियों व पुलिसकर्मियों ने दीप जलाकर रानी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रेम नगर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार शुक्ला जी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की छायाप्रति पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
सभी ने वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बाई जी की वीर गाथा को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में थाना प्रेम नगर प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की सचिव डॉ. संध्या चौहान जी ने कहा कि हमारी झांसी की पहचान हमारी रानी साहब से ही है। हम सभी को रानीसाहब के पद्चिन्हो पर चलने का प्रयास करते हुए अपने समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निरवहन करना चाहिए और उनसे साहस और बलिदान की पराकाष्ठा को समझना और सीखना चाहिए।
इस कार्यक्रम में थाना प्रेम नगर से श्री संजय कुमार शुक्ला (SHO), श्री मुकेश सिंह (अतिरिक्त निरीक्षक), श्री जग मोहन सिंह (SSI), श्री पी. एल. प्रजापति (चौकी प्रभारी हसारी), श्री देव राज मौर्य (चौकी प्रभारी पुलिया नंबर 9), के साथ महिला कांस्टेबल बंदना, पिंकी, साधना, श्वेता, शिवानी, प्रियंका सोनी, जौली,रुचि, पूनम, आरती, नम्रता, सिल्की, पूजा आदि एवं संस्था से संस्था की सचिव डॉ. संध्या चौहान, श्री विजय सिंह चौहान, श्री बाबा चौहान, राज चौहान, सना, जरीना खातून, संतोष शर्मा, सत्य सिंह, हेमंत कुमार वर्मा, टोनी, अर्नोल्ड कैरी, कालीचरण वर्मा आदि उपस्थित रहे।