वैगन मरम्म्त कारखाना में नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन और प्रशासन के मध्य दीपक निगम ने अध्यक्षता और NCRMU का नेतृत्व मण्डल मंत्री संदीप सिन्हा नें किया जिसमें 21 आउट आॅफ एजेंडा एवं 06 मदों पर विस्तार से चर्चा हुई और कुछ मुद्दो पर सहमति बनी

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज वैगन मरम्म्त कारखाना में नाॅर्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन और प्रशासन के मध्य दीपक निगम ने अध्यक्षता और NCRMU का नेतृत्व मण्डल मंत्री संदीप सिन्हा नें किया जिसमें 21 आउट आॅफ एजेंडा एवं 06 मदों पर विस्तार से चर्चा हुई और कुछ मुद्दो पर सहमति बनी।
- पाॅकेट यार्ड में पाथ वे रेल ट्रेक के किनारे सभी लाईनों में पाथ वे बनवाये जानें के लिये सहमति बनी जिससे शंटिंग कर्मचारी संरक्षापूर्ण तरीके से कार्य कर सकेंगें।
- कारखाना परिसर में महिलाओं के लिये 2 अन्य चेंज रूम ट्राली शाॅप व यार्ड शाॅप में बनवाने पर सहमति बनी।
- सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंडिंग प्रोत्साहन वोनस व पी.एल.वी. वोनस के भुगतान के लिये शीघ्र ही सहमति बनी साथ ही मुख्य कारखाना प्रबंधक नें श्री धर्मेन्द्र कुमार के NPS से OPS वाले केस का मौके पर ही निस्तारण किया।
इसके अलावा अन्य विषयों पर सौहाद्र्वपूर्ण वातावरण में PNM सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर गौरव, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर राकेश चन्द्रा, उपमुख्य विद्युत इंजीनियर बी.के. मिश्रा, उपमुख्य यांत्रिक इंजीनियर ऋषिराज, उपमुख्य इंजीनियर एस.के. गुप्ता, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.के. मीना, उत्पादन इंजीनियर भानू प्रताप सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी नारायण दास।
NCRMU यूनियन की तरफ से मण्डल मंत्री संदीप सिन्हा जी, मण्डल उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, हरिशंकर यादव, बीरेन्द्र गुर्जर, मण्डल संयुक्त सचिव आफाक अहमद, जी.एस. शर्मा, गोपाल रायकवार, EMS-1 शाखा मंत्री के. मुरलीधर अय्यर, शाखा अध्यक्ष आशीष नायक, शाखा उपाध्यक्ष राजा भैया, संजीव परिहार, अनिरूद्व सिंह, दयाशंकर यादव, अरविन्द कुमार मीना, शाखा संयुक्त सचिव परवेज अहमद, ऋषिमोहन पाण्डे, युसुफ खान, शाखा कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, रामकुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
अन्त में आभार कार्यालय अधीक्षक राजकुमार गुप्ता नें
व्यक्त उ