विजिलेंस के नाम पर हो रही अवैध उगाही।

कासगंज-जनपद में विजिलेंस के नाम पर हो रही अवैध उगाही,
दलाल पीड़ित से रुपए लेकर दे रहे विधुत बिल की फर्जी रसीद,
बीते दिनों पूर्व कासगंज के गंगेश्वर कॉलोनी के एक घर पर विजिलेंस टीम ने मारा था छापा,
छापे के दो दिन बाद दलाल ने विजिलेंस कर्मी बनकर पीड़ित के घर पर किया मामला रफादफा करने के लिए फोन,
विधुत चार्ज के 58 हजार की जगह मामला खत्म करने के मांगे थे 35 हजार रुपये,
पीड़ित द्वारा 35 हजार देने के बाद दलाल ने दी विद्युत बिल की रसीद,
विद्युत विभाग द्वारा बिल रशीद को बताया जा रहा फर्जी,
पीड़ित ने विजिलेंस विभाग व पुलिस कप्तान से की मामले की शिकायत,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी का मामला।
कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–-कासगंज जनपद में विजिलेंस टीम के नाम पर दलाल द्वारा अवैध उगाही करने का मामला प्रकाश में आया है, इतना ही नहीं दलाल द्वारा अवैध उगाही कर पीड़ित को विद्युत बिल की फर्जी रसीदी भी दी है।
दरअसल मामला कासगंज सदर कोतवाली के मोहल्ला गंगेश्वर कॉलोनी का है, कॉलोनी निवासी शिवा की माने तो बीती दिसंबर 2022 में उनके घर पर विजिलेंस टीम ने छापा मारा था इस दौरान उनके घर में लगी विद्युत केबल मैं कुछ कट पाए गए थे इस आधार पर विजिलेंस टीम द्वारा उन पर कार्रवाई करते हुए 66 हजार 362 रूपये का शुल्क लगाया था, जिसकी जमा करने की तिथि 18 जनवरी 2023 थी, शिवा का आरोप है कि 10 जनवरी को उनके पिता जय सिंह के मोबाइल पर पंकज नाम के व्यक्ति का फोन आया था, जो अपने आपको विजिलेंस में बता रहा था, पंकज के अनुसार विजिलेंस टीम द्वारा विद्युत बिल का शुल्क 66 हजार की जगह एकमुश्त रकम करने पर 35 हजार में संशोधन करा देगा, जिस पर शिवा व उसके पिता अमित नाम के व्यक्ति जो कि विद्युत मीटर लगाने का काम करता है के साथ विजिलेंस ऑफिस जा पहुंचे, लेकिन पंकज ने उन्हें ऑफिस में न बुलाकर ऑफिस के पीछे सड़क पर उनसे 35 हजार रूपये ले लिए, पैसे देते समय जिसका वीडियो भी बना लिया गया।
शिवा के अनुसार पंकज नाम के व्यक्ति ने दूसरे दिन बिल की रसीद देने की बात कही और दूसरे दिन पंकज ने अमित को बिल की रसीद दे दी, जब शिवा ने विधुत कर्मियों को बिल की रसीद दिखाई, तो वह फर्जी पाई गई, साथ ही विजिलेंस टीम को भी इस मामले में अवगत कराया तो उन्होंने युवक को अपनी टीम में नही होने की बात कही है, वही शिवा के पिता जयसिंह ने इस मामले में विजिलेंस विभाग व कासगंज एसपी सौरभ दीक्षित को एक लिखित तहरीर दी है।