संदिग्ध परिस्थितियों में सरकारी शिक्षिका की मौत, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– कासगंज जनपद गंजडुंडवारा नगर में थाना रोड स्थित नॉर्मल कॉलोनी निवासी 33 वर्षीय सरकारी शिक्षिका रंजना सिंह पत्नी महेंद्र सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में जुट गई। वहीं ने पुलिस शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटी की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पिता ने ससुराल पक्ष पर देकर करने का हत्या करने का आरोप लगाया है।
-आपको बता दें कि मैनपुरी जनपद के बेवर निवासी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात धर्मेंद्र कुमार ने अपनी पुत्री रंजना सिंह की शादी 29 जनवरी 2016 को कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर में थाना रोड स्थित नॉर्मल कॉलोनी निवासी महेंद्र सिंह पुत्र नेकसे लाल के साथ की थी। और शादी में हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया था।रंजना गंजडुंडवारा नगर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्याम बाबू वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में सरकारी शिक्षका के पद पर तैनात थी। और रंजना का पति भी गंजडुंडवारा नगर में मोहनपुर रोड पर स्थितआदर्श विद्यालय में सरकारी शिक्षक के पद पर तैनात है। बताया जाता है कि रंजना की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिसे ससुरली जन आनन-फानन में निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां चिकित्सकों ने रंजना को मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका के मायके पक्ष के लोगों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही सीओ पटियाली आरके तिवारी, क्राइम इंस्पेक्टर रामप्रकाश गौतम और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
वहीं शिक्षिका की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शिक्षिका के पिता धर्मेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे। रंजना के पति महेंद्र सिंह और उसके परिजनों ने जहर देकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।