March 15, 2025

सल्फास के सेवन से मौत

 सल्फास के सेवन से मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– जनपद महोबा में कोतवाली चरखारी क्षेत्र के करहरा खुर्द निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ सल्फास का सेवन कर लिया जिसके चलते उनकी हालत खराब हो गई बुजुर्ग की हालत को देख उनके परिजनों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां इमरजेंसी वार्ड में उपचार के दौरान उनकी मौत हो जाने से उनके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं चिकित्सालय प्रशासन द्वारा मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवा कर मामले की सूचना पुलिस को भेज दी गई है।

डाक्टर राहुल ( जिला अस्पताल महोबा)

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in