डैम में डूबकर मौत

महोबा/उत्तर प्रदेश/संवाददाता इसराईल कुरैशी:– जनपद महोबा के पत्थर मंडी कबरई में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब कस्बे के ही किदवई नगर निवासी 14 वर्षीय आनन्द कुशवाहा नामक किशोर अपने चचेरे भाई योगेंद्र सहित अपने अन्य सहपाठियों के साथ कबरई बांध में नहाने गया हुआ था। सभी किशोर पानी मे नहा रहे थे की आंनद गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा तो वहीं अंकित भी उसे बचाते समय पानी मे डूब गया यह मंजर देख नहा रहे लोगों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने किसी तरह अंकित को पानी से बाहर निकाला लेकिन आंनद पानी मे समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बेजान आनंद को बाहर निकाल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया जांच चिकित्सीय परीक्षण करते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया किशोर की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस के द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई है।