August 13, 2025

बिजली विभाग के कर्मी पर बदमाशों का जानलेवा हमला, गर्दन पर किया चाकू से वार

 बिजली विभाग के कर्मी पर बदमाशों का जानलेवा हमला, गर्दन पर किया चाकू से वार

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(एकरार खान)–जहां ज़मानियाँ कोतवाली क्षेत्र के ज़मानियाँ कस्बा में चेन छिनैती की घटना में पुलिस पीड़ित पर ही दर्ज कर लिया एससी एसटी एक्ट का मुकदमा।

ज़मानियाँ कोतवाली थाना क्षेत्र के ज़मानियाँ कस्बा में बीती रात एक छिनैती की घटना में असफल रहे बदमाशों ने बिजली विभाग के कर्मचारी को चाकू मार दिया। जिसमें एक बदमाश को घायल पीड़ित ने मौके पर ही दबोच लिया, जिसका वीडियो भी साथ के लोगों ने बना लिया।

पुलिस को दी तहरीर में घायल के भाई रविशंकर तिवारी ने साफ साफ लिखा है, कि रविवार की रात में ज़मानियाँ कस्बा क्षेत्र में अपने एक परिचित के साथ आ रहे बिजली विभाग के मीटर रीडर रजनीकांत के गले से सोने की चेन छिनने आए दो बदमाशों से पीड़ित रजनीकांत तिवारी भिड़ गए, चेन छिनने में असफल बदमाशों ने पीड़ित पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे चाकू से गहरा घाव हो गया, बावजूद उसके पीड़ित ने उसे पकड़ लिया, फिलहाल घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है और बताया जा रहा है कि पीड़ित के खिलाफ ही पुलिस ने पहले केस दर्ज कर दिया, फिर दूसरे दिन जब पीड़ितों ने उच्चाधिकारियों से घटना की जानकारी देकर घायल के साथ गुत्थमगुत्था बदमाशों के विसुअल्स दिखाए तो पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा लिखा, जो कि पुलिस थानों के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाता है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने जानमाल की सुरक्षा के साथ आरोपी बदमाशो को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

Bureau