मेडिकल क्षेत्र में मिला नवजात शिशु का शव

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–- मेडिकल क्षेत्र गुमनावारा रोड मेडिकल बाउंड्री के पास एक नवजात शिशु का शव रूई से लपेटा हुआ मिला आखिर यह शव कैसे यहां पहुंचा सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला शव को कुत्ते खा रहे थे अगर प्रशासन इसकी गहराई से जांच करें तो ऐसी घटना को अंजाम देने वाले कई चेहरे उजागर हो जाएंगे।