3 दिन से लापता एक युवक की लाश हापुर के पास मेरठ बायपास जंगल में मिली

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसुरी)–जनपद बिजनौर के गांव दरियापुर में 3 दिन से लापता एक युवक की लाश हापुर के पास मेरठ बायपास जंगल में मिली,सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया, बताया जाता है ऋषिपाल 35 वर्षीय डेकोरेशन का काम पंजाब में किया करता था, 3 दिन पहले घर से कहकर दिल्ली के लिए गया था, परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नूरपुर में दर्ज कराई थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों की तहरीर के के अनुसार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आप को बता दे जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव दरियापुर में 3 दिन पहले लापता हुए युवक की लाश मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम सा छा गया,
आपको बताते चलें जनपद बिजनौर में दिन प्रतिदिन क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।
थाना नूरपुर के दरियापुर गांव में एक ही परिवार के दोनों भाईयो के मर्डर हो गए हैं, जिसमें अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।
अब दूसरे भाई का भी रहस्य में ढंग से मर्डर हो गया, कहीं ना कहीं परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस ने परिवार वालों की मदद नहीं की है कहीं ना कहीं परिवार डरा और सहमा हुआ दिखाई दे रहा है।
ऋषि पाल तीन दिन पहले हुए मर्डर में अभी तक पुलिस को कोई भी कामयाबी नहीं मिली है परिवार और गांव वालों का आरोप है कि 1 वर्ष पहले एक भाई का मर्डर पंजाब में हो गया था अब तक उसका कोई खुलासा नहीं हो पाया है, ऋषिपाल अपने परिवार में दूसरे नंबर का भाई था परिवार में तीन भाई थे जिनका दो का मर्डर हो गया है अब छोटा भाई और एक बहन और अपने पीछे 3 बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है।मौके पर सीओ सुनीता दहिया गांव में भारी पुलिस बल के मौजद है। परिजन कार्यवाही की मांग के बिना मृतक की बॉडी का अन्तिम संस्कार नही कर रहे है।