अलीगढ़ में दवंगों का बोलबाला, पुलिस दवंगों के सामने बोना नजर आ रही हैं

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ में दवंगों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं जहां दवंगों के सामने अलीगढ़ पुलिस बोना नजर आ रही हैं, जिससे आए दिन दवंग कोई न कोई हरकतों को अंजाम देने में पीछे नहीं हैं, इसी को लेकर एक ओर मामला एसएसपी अलीगढ़ के आफिस पहुंचा है, मामला अलीगढ़ की शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां दवंगों ने एक व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया जहां पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित परेशान होकर न्याय के लिए एसएसपी आफिस में पहुंच कर अपनी दुख भरी दास्तां एसएसपी कलानिधि नैथानी को बताई, जहां एसएसपी अलीगढ़ ने पीड़ित की समस्या सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है, अब देखना है कि अलीगढ़ पुलिस पीड़ित को न्याय दिलाने में कामयाब होगी या नहीं,