August 13, 2025

बहू का गर्भपात कराकर घर से निकाली, आरोप में पति सहित छह लोगों को कराया नामजद

 बहू का गर्भपात कराकर घर से निकाली, आरोप में पति सहित छह लोगों को कराया नामजद

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)- अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के गांव हरदुआ देहात निवासी युवती ने पहले से विवाहित पति पर धोखे से शादी करने व दहेज की मांग पूरी न होने पर गर्भपात कराकर घर निकालने के आरोप में पति सहित छह लोगों को नामजद कराया है। पीड़िता खुशबू ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी शादी बुलंदशहर जिले के कस्बा पहासू निवासी दुर्गेश के साथ हुई थी। शादी के बाद उसें पता चला कि दुर्गेश पहले से शादीशुदा है। शादी के छह माह बाद वह गर्भवती हुई तो ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी होते देख साजिश रचकर झोलाछाप डाक्टर से गर्भपात कराकर घर से निकाल दिया। वह मायके आकर रहने लगी तो पति उस पर दबाव बनाने लगा। इस मामले में पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर एसएसपी के आदेश पर पति, ससुर, सास ननद, ननदोई सहित छह लोगों को नामजद किया गया है।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in