August 9, 2025

पूर्व डिप्टी मेयर पार्षद पर मुकदमा के लिए एसएसपी की चौखट पर पहुँची दलित महिला

 पूर्व डिप्टी मेयर पार्षद पर मुकदमा के लिए एसएसपी की चौखट पर पहुँची दलित महिला


झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–जबरन दुकान खाली कराने को लेकर सत्ताधारी पार्षद की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद भी मुकदमा दर्ज न होने से परेशान दलित परिवार ने आज एसएसपी से गुहार लगाई। तालपुरा निवासी पीड़ित महिला रीना ने बताया कि पार्षद की दबंगई से साफ है कि उसे योगी सरकार और कानून का कोई खौफ नहीं है। रीना ने बताया पूर्व में कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर ही पार्षद ने दोबारा मारपीट की। यदि अब भी पुलिस कार्यवाही नहीं करती है तो दबंग पार्षद किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। वहीं एसपी सिटी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाएगी।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in