September 19, 2025
Breaking

दबंगों ने दो व्यक्तियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा

 दबंगों ने दो व्यक्तियों को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा

बिजनौर/उत्तर प्रदेश: (आसिफ मंसूरी)–बिजनौर के ग्राम काजीवाला उर्फ तैय्यबपुर काजी थाना मण्डावर के रहने वाले दो व्यक्तियों को दबंगों ने लाठी-डंडों व सरिया से बुरी तरह पीटा। ‌ दरअसल यह पूरा मामला 21 अगस्त की रात तकरीबन 8:00 बजे का है। जब ग्राम काजीवाला निवासी नरेंद्रपाल सिंह वह उदय प्रताप बाकरपुर व इनामपुरा के रास्ते से अपने घर गाड़ी से जा रहे थे। तभी रास्ते में दबंगों ने उनकी गाड़ी के आगे बुग्गी लगाकर गाड़ी रोक दी और उन पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों ने लाठी डंडा सरिया से दोनों व्यक्तियों को बुरी तरह से पीटा। जिसमें नरेंद्रपाल के हाथ और आंख के पास गंभीर चोटे आई तो वहीं उदय प्रताप भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्तियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।


वहीं नरेंद्रपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकुर पुत्र रामवीर , रामवीर व नेपाल सिंह पुत्रगण रामस्वरूप सिंह लक्की व डम्पी पुत्रगण सुधाकर सिंह ने उनकी गाड़ी रास्ते में रोककर पर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में कुछ महिलाएं भी शामिल थी जिन्होंने एक खतरनाक कुत्ता भी अपने साथ ले रखा था। नरेंद्र पाल पर कुत्ते को भी छोड़ा गया जिसने उसके हाथ पर गंभीर घाव डाल दिया।

Bureau