दबंग ने दी धमकी प्रधानी का रुपया दो अन्यथा प्रधानी करने नहीं दूँगा

संवाददाता:– बबलू सिंह
फतेहपूर/उत्तर प्रदेश:-फतेहपुर जिले में गरीब की प्रधानी में दबंग का ग्रहण लग चुका है। गांव के दबंग ने प्रधान के पति को धमकी दी कि प्रधानी का रुपया दो अन्यथा प्रधानी नहीं करने दूँगा। पीड़ित प्रधान ने आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए जानमाल की सुरक्षा व दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि सदर तहसील के चुरियानी ग्राम सभा के प्रधान सुनैना पत्नी वीरेन्द्र शिवहरे को बगल के गांव सामियाना के दबंग मुन्ना सिंह गौतम पुत्र सूर्यभान सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि प्रधानी का पूरा रुपया मुझे देते रहो तभी प्रधानी करने दूँगा। 08 नवम्बर को प्रधान पति वीरेन्द्र को पकड़ कर धमकी दी कि यदि प्रधानी के रुपये नही दिया तो जान से मार दूँगा। वीरेन्द्र किसी तरह भाग कर जान बचाई।