गुंडा प्रवर्ती के दबंग 10 व्यक्तियों को किया गया जिला बदर

मैनपुरी:- जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कृष्ण सिंह ने न्यायालय में विचाराधीन वादों पर सुनवाई के उपरांत गुंडा प्रवृतिर् के दबंग 10 व्यक्तियों को जिला बदर करने के आदेश निगर्त किए हैं। उन्होने बताया कि थाना दन्नाहार के अन्तगर्त न. गुलाल नि. लक्ष्मण पुत्र लालता प्रसाद, उदयवीर पुत्र साहब सिंह, रसाल सिंह पुत्र जानकी प्रसाद, देवलाल पुत्र चन्द्रपाल, ककरारा नि.विजय सिंह पुत्र जगराम, लालपुर सथिनी नि. पंकज उफर् पंखा पुत्र लालू यादव तथा थाना औंछा के अन्तगर्त न. भजन नि. बृजेश कुमार पुत्र दुलारे, शिवराज सिंह पुत्र दुलारे, गजराज सिंह पुत्र दुलारे को गुण्डा एक्ट की कायर्वाही करते हुये जिला बदर किया गया है।