साइबर क्रिमिनल्स ने ईंट व्यापारी से 79.99 रूपये ठगे

अलीगढ़/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जेड ए खान)– अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्वा पिलखना निवासी ईंट व्यापारी आरिल से साइबर क्रिमिनल्स ने फोन कर ईंट की सौदेबाजी कर एडवांस में एक लाख रुपए खाते में डालने की बात करते हुए बीस रूपए फोनपे कराकर चालीस रुपए वापस कर अपने खाते में तीन बार में 79.99 रूपये डलवा कर ईंट व्यापारी से ठग लिए, ईंट व्यापारी के खाते में पैसा वापस न लौटाने पर ईंट व्यापारी ने घटना से पुलिस को अवगत कराया, जहां पुलिस ने पीड़ित ईंट व्यापारी से तहरीर लेकर साईबर क्राईम को अंजाम देने वाले ठगों की सुराग में जुटी हुई हैं।