महाराजा अग्रसेन जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(आसिफ मंसूरी)– बिजनौर के चांदपुर महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर मेधावी छात्र और छात्राओं का सम्मान समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया।
बीती शाम हिंदू इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेंद्र धनोरिया ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । आधारशिला द स्कूल के छात्र छात्राओं ने अग्रगीत झंडा गान की प्रस्तुति दी । वैश्य सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल तथा नवीन कुमार अग्रवाल के संचालन में चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में लिटिल स्टार प्ले स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों ने भी शानदार प्रस्तुति दी । मुख्य अतिथि महेंद्र कुमार धनोरिया ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर अन्य सभी वक्ताओं ने भी कहा कि मेधावी बच्चों को सम्मानित करना समाज के लिए एक अच्छी पहल है । समाज का कोई भी बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर है तो वह आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहा है तो हम सब को मिलकर उसकी आर्थिक रूप से मदद करनी चाहिए जिससे उसकी पढ़ाई ना रुके । सम्मान समारोह के अवसर पर हाईस्कूल यूपी बोर्ड में सर्वोत्तम अंक पाने वाले तथा इंटरमीडिएट यूपी बोर्ड में प्रथम स्थान पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार गुप्ता. राजकुमार अग्रवाल .अनिल कुमार (तेल वाले) कृष्ण अवतार (बैंकर्स)प्रभात कुमार गुप्ता एडवोकेट. सुधीर कुमार अग्रवाल एडवोकेट. दीपक आनंद .अशोक कुमार अग्रवाल. विपुल तायल .अनिल कुमार अग्रवाल (स्याऊ) पल्लव अग्रवाल .अनमोल मित्तल. महिला अग्रवाल सभा की अध्यक्ष नीरू गुप्ता .नीतू अग्रवाल. सहित भारी संख्या में अग्र समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहे । सभा के अंत में वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई ।