पर्यटकों को लेकर पहुंचा क्रूज,गंगा विलास क्रूज में कलकत्ता से सैलानी पहुंचे ग़ाज़ीपुर।


गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता एकरार खान)–खबर ग़ाज़ीपुर से है।जहां आज पर्यटकों को लेकर क्रूज पहुंचा।गंगा नदी पर चल रहे गंगा विलास क्रूज में कलकत्ता से सैलानी ग़ाज़ीपुर पहुंचे।जहां क्रूज में सवार सैलानियों के स्वागत किया गया।क्रूज पर सवार सैलानी ग़ाज़ीपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे,और कल वाराणसी के लिए रवाना होंगे।

सैलानियों से भरा ये क्रूज कल रात तक वाराणसी पहुंचेगा।क्रूज पर कलकत्ता से 30 सैलानी सवार हुए है।जो गंगा किनारे बसे गांवों शहरों का पर्यटन कर रहे हैं।क्रूज कलकत्ता से रवाना हुआ था,और आज ग़ाज़ीपुर पहुंचा है।गंगा विलास क्रूज भारत मे ही बना है,और इसके सारे क्रू मेंबर देश के विभिन्न प्रान्तों से है।