थाना दिवस पर फरियादियों की उमड़ी भीड़

खीरी टाउन:(नूरुद्दीन)–थाना दिवस पर थाना खीरी में फरियादियों की उमड़ी भीड़ में दोपहर तक लगभग बारह प्रार्थनापत्रों का निस्तारण कर दिया गया था। दरअसल माह के द्वितीय तथा चतुर्थ शनिवार को थाना समाधान दिवस को लेकर थाना खीरी मे तमाम अलग-अलग समस्याएं से जूझ रहे फरियादियों की भीड़ उमड़ गई। थाना दिवस में आज सभी फरियादियों की समस्या को शांति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार ने आने वाले फरियादियों को बताया कि क्षेत्र में शांति सौहार्द बनाए रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। और यदि कोई भी अराजकता फैल आता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना दिवस में 12 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया जिसमें कुछ पुलिस विभाग और कुछ राजस्व विभाग से संबंधित थी।थाना दिवस में सदर तहसीलदार के अलावा थाना प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा व क्षेत्रीय लेखपाल शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।