तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में आज एकादशी पर्व पर उमड़ा जनसैलाब
कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)–तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में आज एकादशी पर्व पर उमड़ा जनसैलाब,भगवान वराह की पावन धरा है सोरों तीर्थ नगरी, तीर्थ नगरी स्थित माँ हरिपदी गंगा में लाखो श्रद्धालुओ ने लगाई आस्था की डुबकी,सुबह से गंगा में स्नान करने की लगी हुई है होड़,वेद पुराणों की मान्यता है कि हरिपदी कुंड में स्नान करने से मनुष्य को मिलता बैकुण्ठ धाम,हरिपदी गंगा में स्नान के बाद भगवान वराह के दर्शन कर कमाया पुण्य लाभ,गंगा परिक्रमा मार्ग में चारों ओर पुलिस कर रही पेट्रोलिंग,पीएसी बल गंगा में बोटिंग से स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर रख रहा है पैनी नजर।