March 15, 2025

बढ़ती गर्मी के कारण चरमराई विद्युत व्यवस्था

 बढ़ती गर्मी के कारण चरमराई विद्युत व्यवस्था

बिजनौर:(आसिफ़ मंसूरी)-– बढ़ती गर्मी के कारण चरमराई विद्युत व्यवस्था से परेशान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से विद्युत विभाग के कुछ कर्मचारी अवैध उगाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे बिजली प्राइवेट होने के बाद से लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का शोषण गरीब लोगों पर बढ़ता जा रहा है ऐसा ही एक मामला चांदपुर क्षेत्र से सामने आया है आइए सुनाते हैं आप को गरीब की जुबानी।

बढ़ती भीषण गर्मी के बीच चरमराई विद्युत व्यवस्था से एक तरफ जहां ग्रामीण परेशान है वही विद्युत विभाग के अधिकारी भी लगातार सीधे साधे लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं चांदपुर क्षेत्र के गांव सकतलपुर मिलक में सोरन सिंह नामक एक व्यक्ति का घरेलू विद्युत कनेक्शन है आंधी तूफान के बीच टूटे विद्युत पोल के कारण सोरन सिंह के घर में बिजली नहीं पहुंच पा रही थी जिसकी शिकायत सोरन सिंह ने क्षेत्रीय जई से जी साहब ने शिकायत पर निस्तारण करने की जगह पीड़ित सोरन सिंह से ही 3 हजार की डिमांड की सोरन सिंह ने जैसे तैसे करके जई साहब को 3 हजार रुपये दिए लेकिन फिर भी जई शक्ति सिंह ने समस्या का समाधान नहीं कराया।

आखिर में हारे थके पीड़ित सोरन सिंह ने पड़ोसी चाचा के घर से जरनैटर का कनेक्शन लिया और और घर में विद्युत सुचारु कर ली इस बीच गांव में विद्युत चोरी चेकिंग करने गए जय शक्ति सिंह ने पीड़ित सोरन सिंह पर विद्युत चोरी का आरोप लगाते हुए लाइन काट दी और एफ आई आर दर्ज कर दी पीड़ित ने अपने ₹ 3 वापस मांगे तो जई ने नाराज होकर पीड़ित सोरन सिंह पर मुकदमा दर्ज करा दिया निराश और हताश होकर पीड़ित सोरन सिंह ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Bureau