September 19, 2025
Breaking

सीपी गुप्ता बने अपर महाप्रबंधक NCR

 सीपी गुप्ता बने अपर महाप्रबंधक NCR

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–उत्तर मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक सीपी गुप्ता के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वो प्रधान मुख्य इंजीनियर, पूर्वोत्तर रेलवे के पद पर तैनात थे। इन्होंने एच बी टी आई, कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और आईआईटी, दिल्ली से भूतकनीकी इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर किया। आईआरएसई के 1986 बैच से हैं और जून 1988 भारतीय रेलवे में शामिल हुए। उनके पास रखरखाव, निर्माण संगठनों के साथसाथ रेलवे में विभिन्न प्रशासनिक क्षमताओं में व्यापक कार्य अनुभव है।


उन्होंने मुख्य इंजीनियर / ट्रैक मशीन मुख्य इंजीनियर / सामान्य, मुख्य इंजीनियर / कार्य और मुख्य ट्रैक इंजीनियर के रूप में उत्तर मध्य रेलवे में अपने कार्यकाल के दौरान बहुत
प्रयागराज मंडल में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर / समन्वय वरिष्ठ मंडल इंजीनियर / मुख्यालय जैसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। कटिहार में मंडल रेल प्रबंधक के रूप में काम किया है; डीएफसीसीआईएल में मुख्य परियोजना प्रबंधक और महाप्रबंधक सीपीएम / कानपुर: उत्तर रेलवे में प्रधान मुख्य इंजीनियर और सीपीडी / एसडी और विभिन्न क्षमताओं में आरडीएसओ, कोंकण रेलवे और पूर्वोत्तर में भी काम किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in