March 15, 2025

गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्करों ने की फायरिंग,एक सिपाही घायल

 गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्करों ने की फायरिंग,एक सिपाही घायल

बिजनौर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता आसिफ़ मंसूरी)– गोकशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्करों ने फायरिंग कर दी।फायरिंग के दौरान पुलिस का एक सिपाही इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उधर पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में भी एक तस्कर गोली लगने से घायल हुआ है। उधर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।फायरिंग की सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान चौकी क्षेत्र के खस्सी वाला गांव में काफी दिनों से अवैध रूप से गौ मांस की तस्करी तस्करों द्वारा की जा रही थी। इसकी शिकायत भी पुलिस को समय-समय पर स्थानीय निवासियों द्वारा दी जा रही थी।आज सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर गौ तस्करों ने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दुष्यंत नाम का सिपाही भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। उधर इस घटना में दानिश नाम का गौ तस्कर भी पुलिस की गोली से घायल हो गया है।साथ ही गुलाम साबिर व इसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए इस घटना को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर घटना पर छापेमारी की गई थी।इस छापेमारी में एक सिपाही व गौ तस्कर घायल हुआ है।सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करके घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

प्रवीण रंजन सिंह, एसपी सिटी

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in