March 15, 2025

राम नगरी मे गाय की हड्डीयो की सौदागरी

 राम नगरी मे गाय की हड्डीयो की सौदागरी

अयोध्या/उत्तर प्रदेश:(मोहम्मद तुफैल)–राम नगरी अयोध्या में सरकारी गौशाला बनी गायों की कब्रगाह आए दिन मीडिया में गौशालाओं की वीडियो वायरल होती रहती है जिसमें बेहद दर्दनाक हालात में गाय अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे गिनती हुई नजर आती हैं कई तस्वीरें ऐसी भी आई जिसमें जिंदा गाय को कौवे नोच कर खाते हुआ नजर आजाते है ताजा मामला धर्मनगरी अयोध्या का है जहा यह पाप हो रहा है।गोवंशो की हड्डी और चमड़े का हो रहा बड़ा कारोबार।
रौनाही थाना क्षेत्र में स्थित बैदरापुर में गोवंश की हड्डी और चमड़े का हो रहा बड़ा कारोबार। ट्रकों से लद कर जाती हैं हड्डियां और चमड़े। सब कुछ होता है ग्राम प्रधान की जानकारी में। तौल के लिए लगता है तराजू कांटा। वीडियो हुआ वायरल। वीडियो वायरल होने के बाद उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार पहुंचे जांच के लिए।माना जा रहा है सरकारी गौशाला से मृत गोवंशो का शव बाहर फेंक कर उनके चमड़े और हड्डियों का होता है गोरख धंधा। मृत गोवंश को जमीन में ना गाड़ कर हो रहा है उनकी चमड़ी और हड्डियों का धंधा। पूरे मामले पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने सीधे सीधे प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ गाय के और राम के नाम पर वोट लेना जानती है आज गाय की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।

Bureau