March 15, 2025

पैतृक जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर दर भटक रहे दंपति

 पैतृक जमीन पर कब्जा पाने के लिए दर दर भटक रहे दंपति

कासगंज, अपनी पैतृक भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने के लिए एक दंपति परिवार दर दर भटक रहा।जिला प्रशासन से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाने के बावजूद भी भूमि मुक्त नहीं करा पा रहा है।पीडित दंपति ने एक बार फिर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को सीएम और कमिश्नर का आदेश देकर भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। डीएम ने पीढित परिवार को आर्थिक मदद के साथ भी अवैध कब्जेदारो से भूमि मुक्त कराने की गुहार लगाई है।

बीओ-आपको बतादें कि कासगंज शहर के मोहल्ला नबाब चौक मनिहारान निवासी परवेज नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंच कर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को आप बीती सुनाई।परवेज ने बताया की अवरार अहमद जोकि सपा पार्टी का नगर अध्यक्ष हैं। जिन्होंने अपने साथी निसार अहमद, अंसार, अकील, अच्छन खान, चमन, शकील, जमील, लाइक, जीशान नाम के व्यक्तियों ने पैतृक जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर शहनाई गार्डन, बरात घर के अलावा अपने अपने मकानों का निर्माण करा लिया है जबकि वर्ष 2017 में यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था, और कोर्ट से स्टे भी था, परंतु इसके बावजूद भी इन लोगों ने अपने अपने निर्माण करा लिए हैं। इस मामले की शिकायत वह 2017 से लगातार कर रहे हैं।अलीगढ़ मंडल के कमिश्नर से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में चक्कर लगा चुके हैं, परंतु अभी तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

जिसके चलते उक्त दबंग प्रवृत्ति के लोग आए दिन परवेज और उसकी पत्नी को जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।दंपत्ति ने योगी सरकार से इस अवैध जमीन पर बुलडोजर चलवा कर मुक्त कराने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार को योगी सरकार में न्याय मिल सके, हालांकि पीडित के प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हर संभव जांच पड़ताल करा कर अवैध जमीन को मुक्त करा कर वापस दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशन के बावजूद भी भूमाफिया के हौसले बुलंद है।

Bureau