March 15, 2025

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल समेत सभासदों ने ली शपथ

 नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल समेत सभासदों ने ली शपथ

बरेली/उत्तर प्रदेश/संवाददाता वसीम अहमद:– बहेड़ी नगर पालिका की बीजेपी से नवनिर्वाचित चेयरमैन रश्मि जायसवाल को बहेड़ी एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के उपरांत चेयरमैन रश्मि जायसवाल ने कहा कि नगर की जनता ने अपना प्यार और वोट देकर उन्हें नगर का चेयरमैन बनाया है वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर नगर को विकास की ओर ले जाएंगी। उन्होंने कहा कि नगर में बिना भेदभाव के हर मोहल्ले में विकास कराया जायेगा।

 बहेड़ी के रामलीला पंडाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में चेयरमैन रश्मि जायसवाल समेत कई सभासदों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि चेयरमैन रश्मि जायसवाल 11 हज़ार वोटरों की नहीं बल्कि नगर के सभी 60 हज़ार वोटरों की चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चेयरमैन के कार्येकाल में हर  वर्ग को साथ लेकर चला जायेगा। पूर्व राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहा कि जनता ने नगर में भाजपा का चेयरमैन बनाकर नगर को विकास की ओर ले जाने का काम किया है। अब नगर में तेजी के साथ विकास कार्य होंगे। इस मौके पर सी ओ तेजवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री बहुरन लाल मौर्य, प्रशांत पटेल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, ब्लॉक प्रमुख अमरिंदर सिंह गोल्डी, चौधरी आराम सिंह, पूर्व सांसद बलराम पासी, अजय जायसवाल बॉबी, रमेश चंद्र सक्सेना एडवोकेट, नगर अध्यक्ष सुनील रस्तोगी, अतुल गर्ग, मोहन सिंह, डॉक्टर प्रमोद कुमार शर्मा, निशीत कुमार, सुरेश गंगवार, स्वाति कुमार आदि सहित तमाम सभासद मौजूद रहे।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in