बाल विकास एवं पोषाहार विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर

बलरामपुर/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता गुलाम नबी कुरैशी)–बाल विकास एवं पोषाहार विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल करके किया ब्लैक मार्केटिंग का भंडाफोड़,कर्मी कर रहे हैं कुपोषित बच्चों को बटनें वाले खाद्य पदार्थों व तेल की कालाबाजारी,ग्रामीणों ने तुलसीपुर में पकड़ी खाद्य तेल और खाद्य पदार्थों की खेप,ई-रिक्शा पर लादकर बाज़ार में तेल व पोषाहार को बेचने जा रहा था कर्मी,लालनगर सिपहिया के ग्रामीणों ने ICDS विभाग पर लगाए गंभीर आरोप,ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की ICDS में चल रही कालाबाजारी के जांच मांग,तुलसीपुर के हर्रैया चौराहे पर ग्रामीणों ने पकड़ी खाद्य तेल व खाद्य पदार्थों की खेप।