नव दुर्गा आरती को लेकर हुआ अग्रवाल समाज मे विवाद

झांसी/उत्तर प्रदेश:(सुल्तान आब्दी)–नव दुर्गा के उपलक्ष में मां दुर्गा की आरती को लेकर हाइवे होटल में अग्रवाल समाज के लोगों में हुई बहस वही मनीषा अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने मुझे आरती करने से मन करदिया और अगरवाल समाज से भी अलग कर दिया वही मनीषा ने अध्यक्ष के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति से अगवाल समाज के चुनाव के समय फर्जी बोटिंग करके जीते थे तो मेरे पति ने विरोध किया तो फर्जी मुकदमे में फसा कर जेल करने की धमकी दी। जिसके बाद से ये लोग मुझे परेसान करते रही और आज मुझे आरती करने से मन करके समाज से निकाल देने को कहा जिसको बाद मेने 112 पर फोन करके शिकरत की।