September 19, 2025
Breaking

संतों के आगमन से समाज में आती है चेतना: श्रमणाचार्य विनम्रसागर

 संतों के आगमन से समाज में आती है चेतना: श्रमणाचार्य विनम्रसागर


• भगवान को आप कुछ नही दे सकते: विनम्रसागर
• आचार्य विनम्रसागरजी महाराज का संघ सहित हुआ नगर प्रवेश
• जैन श्रमण संस्कृति की दो धाराओं का हुआ मिलन
• आचार्य विनम्रसागर एवम मुनि अविचलसागर का संत मिलन देख हर्षित हुए श्रद्धालु

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)– नगर के सुप्रसिद्ध तीर्थ श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र सांवलिया पार्श्वनाथ करगुंवाजी में श्रमणाचार्य विनम्रसागरजी महाराज का १४ पिच्छीधारी शिष्य-शिष्याओं के साथ आगमन हुआ। इस अवसर पर श्रमणाचार्य विनम्रसागरजी महाराज ने प्रवचनों में कहा कि साधु-संतों के आगमन से समाज में नवचेतना का प्रवाह होता हैं,भगवान को कोई कुछ नही दे सकता लेकिन संतों की सेवा करके आप महान पुण्य का अर्जन कर सकते हैं।जो हर्ष भाव से संतों की सेवा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।


जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ ने बताया कि प्रेरक भजन ‘ जीवन हैं पानी की बूंद ‘ के ७५०० छंद के रचियता,भक्तामर वाले बाबा आचार्यश्री विनम्रसागरजी महाराज ने संघ सहित कड़कड़ाती सर्दी में प्रातः ७ बजे ग्राम विरगुंवा के आंगनबाड़ी केंद्र से पदविहार किया।क्षेत्र पर विराजमान मुनिश्री अविचलसागरजी महाराज ने मेडिकल गेट नंबर २ के सामने पहुंचकर आचार्य विनम्रसागरजी महाराज की मंगल आगवानी की। आचार्यश्री ने मुनि श्री अविचलसागरजी को गले से लगाकर धर्म वात्सल्य का उदाहरण प्रस्तुत किया। जैन श्रमण संस्कृति के दो धाराओं के संतों के मिलन के अदभुत दृश्य को देखकर श्रद्धालुओं ने हर्षपूर्वक जयघोष से क्षेत्र को गुंजायमान किया।


बाहर से पधारे अतिथियों का स्वागत सत्कार करगुंवा तीर्थ मंत्री संजय सिंघई ने किया।


इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ लालचंद जैन,प्यावल क्षेत्र मंत्री खुशाल जैन,दिनेश जैन डीके,अलंकार जैन मऊरानीपुर,मनोज अछरौनी, डॉ राजीव जैन,सुरेश जैन खोवा वाले,आलोक जैन विश्वपरिवार,विकास जैन चिरगांव,शरद जैन,विवेक नायक, वीरेन्द्र बुड़पुरा, विपिन ओम बिजली,संजय छतरपुर,सुनील दाऊ,रवि कंधारी,कुलदीप करगुंवा,मुकेश जैन हौजरी,अमन जैन विरागप्रिय, आशीष जैन नगरा,विनम्र जैन,अशोक जैन बक्सा,अवधेश जैन सोनू,अनिल दुमदुमा,प्रवीण जैन रुई वाले, दिव्यांश जैन,शुभम जैरी,यश जैन,राहुल जैन,शुभम सिंघई,अनूप जैन,सुलेखा नायक, पूजा जैन,कल्पना जैन,प्रिया जैन,रूबी जैन,कविता जैन, अंजलि सिंघई,संगीता जैन,सीमा नायक,शशि जैन गुदरी,मेघा जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने झांसी में शीतकालीन वाचना हेतू आचार्य श्री के चरणों में श्रीफल भेंट किया।

PUBLISH BY KTH NEWS NETWORK

https://kuchtohai.in