कांग्रेसजनों ने वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

झांसी/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता सुल्तान आब्दी)–आज शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर एस. पी. आई. के सामने झलकारी उधान में स्थित प्रतिमा पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस मौके पर प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में वीरता और त्याग का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करना चाहिए।
शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई मातृभूमि की रक्षा के लिए महारानी लक्ष्मी बाई के भेष धारण कर अंग्रेजी सेना से मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।
इस मौके पर मुकेश अग्रवाल, राजकुमार सेन, अफजाल हुसैन, अमीर चंद आर्य, गिरजा शंकर राय, वशीम उद्दीन ,मेवालाल भण्डारिया, पवन अहिरवार, दिनेश साहू, प्रताप रायकवार सुरेश झां आदि मौजूद रहें।