पत्रकार के निधन पर हुआ शोक सभा का आयोजन

कासगंज/उत्तर प्रदेश:(संवाददाता जुम्मन कुरैशी)– जनपद के गंजडुंडवारा कस्बा निवासी युवा पत्रकार संजय दीक्षित के आकस्मिक निधन पर गंजडुंडवारा कस्बे में स्थित बाग पंचायती में शोक सभा हुई। जिसमें पत्रकारों ने अपने दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि पत्रकार संजय दीक्षित का दिल्ली स्थित सफदरजंग हॉस्पीटल में इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि निधन हो गया। आज दोपहर शमशान स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
इस दौरान शिवशंकर गुप्ता, अंशुमान सक्सेना, जुम्मन कुरैशी, अनिल राठौर, गौरव गुप्ता, सत्य प्रकाश राठौर, शकील झंकार, गोपाल गुप्ता, अजमेरी, वसीम, सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।